जानिए :- Tumruka Ji Kaun Hai | तुमरुका जी कौन है और उनकी कथा क्या है?

Tumruka Ji Kaun Hai :- दोस्तों आपने पंडित प्रदीप मिश्रा जी के प्रवचन में तुमरुका जी का नाम तो अवश्य सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि तुमरुका जी कौन हैं और उनकी महा पुराणों में कथा क्या थी और तुमरुका जी के मंत्र क्या है और तुमरुका जी के उपाए क्या है।

अगर अब तुमरुका जी के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं और तुमरुका जी से जुड़ा हर एक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और इन के उपायों को जाना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Tumruka Ji Kaun Hai | तुमरुका जी कौन है?

तुमरुका जी भगवान महादेव जी के भक्त हैं, वेदों और पुराणों में दर्शाया गया है कि तुमरुका जी का घोड़े की तरह मुंह है और मनुष्य जैसा सुंदर शरीर है और वो अपने हाथों में नारद जी के जैसे वीणा लिए रहते है ‘ वह ही है  Tumruka Ji। तुमरुका जी के माता का नाम प्रधा था और इनके पिता का नाम कश्यप था, इनके चार भाई भी थे।

ऐसा माना जाता है कि Tumruka Ji बहुत ही श्रेष्ठ गायक भी हैं और वो भजन, कीर्तन के साथ साथ शिव महापुराण की कथा का कथावाचन भी किया करते हैं। पुराणों में यह भी बताया गया है कि Tumruka Ji ही देवी चंचला अर्थात माता लक्ष्मी जी को शिव महापुराण की सम्पूर्ण कथा सुनाई थी।


Tumruka Ji ki katha – (तुमरुका जी की इतिहास )

तुमरुका जी की कथा कुछ इस प्रकार से है :-   भगवान इंद्र उस समय पर दरबार लगाया करते थे और उनके दरबार में ब्रह्मांड के लगभग सभी देवी देवताओं और उर्वशी कलाकार गायक इत्यादि सभी आया करते थे एक बार ऐसे ही उन्होंने दरबार लगाया था और उन्होंने उस दरबार में तुमरुका जी को भी आमंत्रित किया था।

भगवान इंद्र के आमंत्रित करने पर उनके दरबार में तुमरुका जी भी आए थे उनके दरबार में सभी गायक और कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे और वहां पर नारद जी सहित बहुत से उर्वशी और देवी-देवताओं भी मौजूद थे सभी ने अपना गायकी, नृत्य और कला का प्रदर्शन किया फिर जब तुमरुका जी की बारी आई तो इन्होंने अपने कला और गायकी और कीर्तन के कला को इस तरह से प्रकट किया कि वहां पर मौजूद सभी देवी देवताओं इनके गीत संगीत में मगन हो गए और तुमरुका जी ने उन सभी के मन को मोह लिया।

 उनके कला और संगीत का आदर करते हुए भगवान इंद्र जी ने उन्हें कुछ पुरस्कार दिया और उस पुरस्कार और उनके प्रसंसा को देख कर के वहां पर मौजूद कुछ कलाकारों के मन में जलन की भावना उत्पन्न हुई और जलने वाले व्यक्ति में नारद जी भी शामिल थे।

 इन सभी को देखते हुए भगवान इंद्र ने सभी कलाकारों को समझाया और बताया कि हमें किसी को आगे बढ़ते हुए देख कर चलना नहीं चाहिए और किसी के प्रशंसा पर हमें ईष्या नहीं करनी चाहिए। बल्कि हमें खुद में मौजूद कमियों को ढूंढ कर निकालना चाहिए और मेहनत और लगन से काम करना चाहिए तभी हम अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं और एक सुनहरा भविष्य पा सकते हैं।


तुमरुका जी की फोटो (tumruka ji ki photo)


तुमरुका जी का मंत्र क्या है?

तुमरुका जी का मंत्र नमः शिवाय है। अब आप अपने मन में सोच रहे होंगे कि यह तो भगवान शिव जी का मंत्र है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, तुमरुका जी ने शिव महापुराण की कथा के माध्यम से भगवान महादेव यानी कि शंकर जी की आराधना का मूल मन्त्र बताया है। और वो मंत्र “ॐ नमः शिवाय“ है, इसको जाप श्रद्धा भाव से करने पर मनुष्य की सभी समस्याएं धीरे धीरे समाप्त होने लगती हैं।



tumruka ji के उपाय – शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के उपाय

तुमरुका जी द्वारा बताये गए पुत्र प्राप्ति के उपाय को हमने नीचे में step by step करके लिखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और समझे और समझने के बाद ध्यान से अपनाये।

  • जिस भी नारी या महिला का कई वर्ष हो गए हो और संतान ना हो रहा हो, गर्भ न गिरता हो, यानी बच्चे न हो रहे हो और सारे डॉक्टरों को दिखा देने के बाद परेशान हो गए हो।
  • तो सबसे पहले महिला के रजस्वला यानी मासिक (period) के 7वें दिन सफेद आंकड़े की जड़ को लेकर के।
  • फिर नाहा धोवा कर शिवलिंग पर सात बार घुमाकर तुमरुका जी का नाम लेते हुए श्रद्धा और भाव के साथ शिव जी से प्रार्थना करे।
  • और फिर उस जड़ को सुद्ध लाल कपड़े में बांधकर स्त्री की कमर में अच्छे से बांध दें।
  • कुछ ही महीनों में शिव जी की कृपा से जल्द ही उस महिला को संतान की प्राप्ति होगी।

FAQ, s

Q. तुमरुका जी कौन से भगवान है?

Ans. तुमरुका जी भगवान नही थे वे बहुत बड़े शिव भक्त थे।

Q. सफेद आक की जड़ को कमर में बांधने से क्या होता है?

Ans. ऐसा माना जाता है कि, सफेद आक की जड़ को कमर में बांधने से पुत्र की प्राप्ति होती है।

Q. मदार के पेड़ में किसका वास होता है?

Ans. मदार के पेड़ में भगवान गणेश जी का वास होता है।


[ conclusion, निष्कर्ष ]

इस post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे कि tumruka ji kaun Hai और तुमरुका जी की कथा क्या है?

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top