Whatsapp kab launch hua tha | भारत में WhatsApp कब लांच हुआ था ?

Whatsapp kab launch hua tha :- दोस्तों आप अपने फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करते ही होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत में WhatsApp कब लांच हुआ था? यदि नहीं जानते हैं तो आज के इस पोस्ट में आपको यही जानने को मिलेगा कि Whatsapp kab launch hua tha , तो बने रहिए इस पोस्ट के साथ और चलिए जानते हैं।


WhatsApp क्या है ?

WhatsApp एक पॉपुलर सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप है जिसका मुख्यालय अमेरिका में स्थित है। WhatsApp सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है इसका इस्तेमाल दुनिया भर में 5 बिलियन से ज्यादा लोग करते हैं  भारत में इस ऐप के यूजर 30 करोड है।

WhatsApp पूरी तरह से फ्री मैसेजिंग ऐप है जिसमें video call, voice call, location sharing, video sharing, photo sharing, audio sharing करने का सुविधा मौजूद है। जिसके कारण यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है।


WhatsApp Kab Launch Hua Tha (WhatsApp कब लांच हुआ था ?)

WhatsApp को आधिकारिक तौर पर iOS पर November 2009 को लॉन्च किया गया था। उसके बाद जनवरी 2010 में BlackBerry smartphones के लिए व्हाट्सएप को लांच किया गया और August 2010 में WhatsApp को Android OS यूजर के लिए लांच किया गया।

WhatsApp के बनाने वाले का नाम Brian Acton और Jan Koum था जिन्होंने पहले Yahoo company में काम किया था। WhatsApp अपने लांच से ही काफी पॉपुलर था उस वक्त भी इसे लोग काफी इस्तेमाल किया करते थे क्योंकि यह फ्री मैसेजेस और सिक्योर मैसेजिंग का सर्विस अच्छे से प्रोवाइड करता था।

WhatsApp के पूरी दुनिया में पॉपुलर हो जाने के बाद फेसबुक इसमें दिलचस्पी दिखाने लगा और February 2014 Facebook ने व्हाट्सएप के दोनों founder Brian Acton और Jan Koum से डील करके व्हाट्सएप को 19 बिलीयन डॉलर में खरीद लिया।


India me WhatsApp kab launch hua tha ( भारत में WhatsApp कब लांच हुआ था? )

WhatsApp भारत में आधिकारिक तौर पर मध्य 2010 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त  WhatsApp को इंडिया में Android यूजर के लिए लांच किया गया था। इंडिया में लांच होने के बाद व्हाट्सएप काफी इस्तेमाल किया जाने लगा इसके लांच के कुछ ही महीनों में व्हाट्सएप के millions downloader हो गए।

लेकिन व्हाट्सएप की असल लोकप्रियता 2016 में देखने को मिले क्योंकि उस वक्त सभी लोगों के हाथ में एंड्रॉयड फोन आ गया था और सब के पास फ्री इंटरनेट हो गया था तो उस वक्त से व्हाट्सएप को मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा।


WhatsApp का मालिक कौन है?

WhatsApp का मालिक Mark Zuckerberg है जो कि फेसबुक के भी मालिक हैं। हालांकि व्हाट्सएप की शुरुआत Jan Koum और Brian Acton ने की थी। लेकिन 2012 में WhatsApp को फेसबुक ने 19 बिलीयन डॉलर में खरीद लिया जिसके बाद Mark Zuckerberg व्हाट्सएप के भी मालिक बन गए।


WhatsApp किस देश की कंपनी है?

WhatsApp एक अमेरिकी कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है WhatsApp के फाउंडर और owner भी एक अमेरिकन है। हालांकि व्हाट्सएप एक अमेरिकन कंपनी है लेकिन WhatsApp को पूरी दुनिया में मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


FAQ,s

Q1). Whatsapp को भारत में कब लांच किया गया था ?

Ans :– व्हाट्सएप को भारत में मध्य 2010 में लॉन्च किया गया था।

Q2). WhatsApp का पिता कौन है?

Ans :–  Brian Acton और  Jan Koun को WhatsApp का पिता कहाँ जाता है। क्योंकि इन्होंने ही व्हाट्सएप को बनाया था।

Q3). WhatsApp का CEO कौन है?

फिलहाल के समय में WhatsApp के CEO Will Cathcart है जो मार्च 2019 से इस WhatsApp का CEO है.

Q4). WhatsApp का owner कौन है?

Ans :- WhatsApp का owner मार्क जुकरबर्ग है जोकि  फेसबुक का भी मालिक है

Q5). WhatsApp किस देश की कंपनी है?

Ans :– WhatsApp एक अमेरिकी कंपनी है

Q6). WhatsApp के मालिक कौन है?

Ans :-  WhatsApp का मालिक Mark Zuckerberg है जो फेसबुक का भी मालिक है क्योंकि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 को खरीद लिया था।

Q7). WhatsApp कितने देशों में चलता है?

Ans – WhatsApp मैसेजिंग एप को 180 देशों में इस्तेमाल किया जाता है।

Q8). WhatsApp के headquarter कहां है?

Ans :- WhatsApp का headquarter अमेरिका California शहर में है।


[ निष्कर्ष, conclusion ]

दोस्तों आज हम लोग इस पोस्ट में जाने हैं कि  भारत में Whatsapp kab launch hua tha और व्हाट्सएप का मुख्यालय कहां है? इसके अलावा इस पोस्ट में हम लोग यह भी जाने हैं कि व्हाट्सएप का मालिक कौन है और यह किस देश का ऐप है तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है और इस पोस्ट से आप कुछ नया जाने हैं तो इस पोस्ट को अपने बाकी दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें… धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top