Instagram kab launch hua tha :- दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में रोजाना Instagram app चलाते होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत में इंस्टाग्राम कब लांच हुआ था? यदि नहीं जानते हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको यही जानने को मिलेगा की Instagram kab launch hua tha तो बने रहीये इस post के साथ और चलिए जानते हैं।
instagram kab launch hua tha (इंस्टाग्राम कब लांच हुआ था?)
instagram एक फोटो और video sharing social media platform है जिसका शुरुआत आज से 12 साल पहले यानी अक्टूबर 2010 में हुआ था। फिलहाल के समय में इसका मालिकाना हक फेसबुक यानी meta के पास है। instagram app का निर्माण Kevin Systrom और Mike Krieger ने किया था।
instagram सबसे पहले iOS पर October 6, 2010 में लांच किया गया था। इसके 2 साल बाद वर्ष 2012 में इसे एंड्रॉयड पर लांच किया गया। आज के समय में इंस्टाग्राम iOS, Android, Fire OS, Microsoft Windows पर उपलब्ध है। इंस्टाग्राम आज दुनिया की सबसे ज्यादा फोटो शेयरिंग वाली वेबसाइट है जिसके प्ले स्टोर पर डाउनलोड लगभग 3 बिलियन है।
Bharat Me instagram kab launch hua tha (भारत में इंस्टाग्राम कब लांच हुआ था?)
दोस्तों यदि हम बात करें कि भारत में इंस्टाग्राम कब लांच हुआ था तो मैं आपको बतादु इसका एग्जैक्ट डेट अभी कहीं उपलब्ध नहीं है जिससे हम आपको बता सके कि भारत में इंस्टाग्राम कब शुरू हुआ था लेकिन हम कुछ उपलब्ध डाटा की बात करें तो उसके अनुसार इंस्टाग्राम भारत में April 2012 में लांच हुआ था। इंस्टाग्राम के Android version को भारत में 2012 में लांच किया गया था जबकि इसके window version को 2016 में लांच किया गया था।
Instagram किसने बनाया था?
इंस्टाग्राम के संस्थापक अथवा फाउंडर Mike Krieger और Kevin Systrom है जिन्होंने 2010 में इंस्टाग्राम को बनाया था. यह दोनों ही एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर थे जो कोडिंग से एप्लीकेशन डेवलपमेंट किया करते थे और उन्हीं में से एक एप्लीकेशन था इंस्टाग्राम जो कि वायरल हो गया उसके बाद 2012 में फेसबुक ने Instagram को खरीद लिया।
इंस्टाग्राम का पहले क्या नाम था?
पहले इंस्टाग्राम का नाम बर्बन हुआ करता था परंतु कुछ समय बाद इसका बर्बन नाम बदलकर इंस्टाग्राम रख दिया गया और ऑफीशियली 2010 को Instagram नाम से इसे लॉन्च किया गया जिसके बाद इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया ।
इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?
फिलहाल के समय में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मालिक मार्क जुकरबर्ग है जोकि फेसबुक का भी मालिक है। अप्रैल 2012 में, फेसबुक कंपनी ने एक बिलियन डॉलर में इंस्टाग्राम को खरीद लिया था। और इंस्टाग्राम के फाउंडर्स केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर इंस्टाग्राम एप बनाकर फेसबुक को बेच दिया था। जिसके बाद मार्क जुकरबर्ग पूरी तरह से इंस्टाग्राम का मालिक बन गया था।
इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है?
Instagram एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है। Instagram के फाउंडर केविन सिस्ट्रोम भी अमेरिका के रहने वाले हैं और मार्क जुकरबर्ग जिन्होंने Instagram को खरीदा था वह भी एक अमेरिकी निवासी है। तो ऐसे में इंस्टाग्राम एक अमेरिकी कंपनी है। हालांकि Instagram का मुख्यालय अमेरिका में है लेकिन यह पूरी दुनिया में मशहूर है और इस app को पूरे दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है।
FAQ,s
Q. इंस्टाग्राम का मुख्यालय कहाँ है?
Ans :- इंस्टाग्राम एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय California (Menlo Park) में स्थित है।
Q. इंस्टाग्राम में सबसे आगे कौन है?
Ans :- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में रोनाल्डो सबसे आगे हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 300 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Q. इंस्टाग्राम कौन से साल में आया था?
Ans :- इंस्टाग्राम दुनिया भर में 6 अक्टूबर 2010 को launch किया गया था।
Q. इंस्टाग्राम को कितने लोग चलाते हैं?
Ans :- प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम के 3 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर्स है।
Q. इंस्टाग्राम 1 दिन में कितना कमाता है?
Ans :- इंस्टाग्राम एक दिन में लगभग 5 करोड़ American Dollar कमाता है.
Q. इंस्टाग्राम कब खरीदा गया?
Ans :- इंस्टाग्राम अप्रैल 2012 को खरीदा गया था।
[ निष्कर्ष, conclusion ]
दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में जाने हैं कि भारत में Instagram kab launch hua tha? और इसका मालिक कौन है? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने हैं कि इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है और इसका मुख्यालय कहां है? तो यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इस लेख को अपने मित्रों के पास भी जरूर शेयर करें.. धन्यवाद
Also Read :-