PUBG kab launch hua tha | भारत में पब्जी कब लांच हुआ था ?

PUBG kab launch hua tha :- दोस्तों आपने कभी ना कभी PUBG गेम को तो जरूर खेला होगा लेकिन क्या आपको यह पता है कि भारत में पब्जी कब लांच हुआ था? और पब्जी लाइट कब लांच हुआ था? यदि नहीं पता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं की PUBG Game का मालिक कौन है? और यह किस देश का गेम है? तो बने रहिए इस लेख के साथ और चलिए जानते हैं


pubg क्या है?

pubg एक free-to-play battle royale video game है जिसे LightSpeed और Quantum Studio के द्वारा बनाया गया था और  चाइनीज कंपनी Tencent Games द्वारा लांच किया गया था। इस गेम को Android और iOS के लिए 19 March 2018 को लांच किया गया। pubg को Brendan Greene ने बनाया था जो कि Ireland के रहने वाले हैं।


pubg kab launch hua tha (पब्जी कब लांच हुआ था?)

pubg गेम को सबसे पहले 23 March 2017 को लांच किया गया था। लेकिन इसे पूरी दुनिया में Android और iOS के लिए 19 March 2018 को लांच किया गया। जिसके बाद यह काफी पॉपुलर हो गया क्योंकि इसे सब लोग अपने मोबाइल फोन और पीसी में खेलने लगे। pubg उस समय इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया कि कुछ ही महीनों में इसके 100 Millions डाउनलोड्स कंप्लीट हो गए। और यह गेम सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाला गेम बन गया।


india Me pubg kab launch hua tha (भारत में पब्जी कब लांच हुआ था?)

पब्जी भारत में सबसे पहले 23 March 2017 में Android और iOS के लिए लांच किया गया था। उस वक्त इसे चाइनीज कंपनी tencent के द्वारा लांच किया गया था। लांच होने के कुछ ही महीने बाद पब्जी भारत में वायरल हो गया और पब्जी के भारत में एक करोड़ से ज्यादा एक्टिव प्लेयर्स हो गए। चुकी pubg mobile के सभी डाटा चाइनीज कंपनी tencent के पास Store होते थे इसी कारण से भारत सरकार ने 2 सितंबर 2020 को पब्जी पर ban लगा दिया।

पब्जी पर यह बैन इसलिए लगाया गया था ताकि पब्जी खेलने वाले भारतीय यूजर का डाटा चाइना के सरकार के हाथ ना लगे और वह इसका गलत इस्तेमाल ना कर पाए। बैन हो जाने के बाद वापस से भारत में पबजी 2 July 2021 में एंड्रॉयड के लिए रीलॉन्च हुआ था और 18 August 2021 में iOS/iPadOS के लिए रीलॉन्च हुआ था। यह रीलॉन्च साउथ कोरिया के कंपनी द्वारा किया गया।


PUBG Game का मालिक कौन है?

PUBG का मालिक Bluehole company है. Bluehole असल में एक South Korean video game कंपनी है जिसने PUBG game को तैयार किया था। Bluehole कंपनी के अंतर्गत ही PUBG Corporation कंपनी आती है क्योंकि PUBG Corporation Bluehole कंपनी की एक subsidiary है। हालांकि पब्जी गेम का मालिक Bluehole है लेकिन PUBG Corporation में 10% का stake चाइनीस कंपनी Tencent के पास भी है जिसकी वजह से वह दूसरा सबसे बड़ा शेयर होल्डर है पब्जी के, इसीलिए पब्जी को भारत में ban किया गया।


PUBG किस देश का Game है?

PUBG गेम को Brendan Greene ने अपनी टीम के साथ मिलकर South Korean में डिवेलप किया था इसलिए हम लोग यह कह सकते हैं कि PUBG एक चीनी कंपनी नहीं बल्कि South Korean की game company है लेकिन PUBG के पब्लिशर और PUBG Corporation के दूसरा सबसे बड़ा शेयर होल्डर Tencent कंपनी है जो की एक चीनी कंपनी है इसलिए बहुत सारे लोग PUBG को Chinese company समझते है.


पब्जी की 1 दिन की कमाई कितनी है?

कुछ पॉपुलर वेबसाइट के डाटा के अनुसार PUBG अपने मोबाइल game से प्रति दिन लगभग 8 करोड़ रुपये कमाता है। और यदि पब्जी के सभी version को मिला दिया जाए तो PUBG 1 दिन में लगभग 28 करोड़ रुपये  कमाता है। यानी कि 1 घंटे में पब्जी की कमाई 1 करोड़ रुपये से अधिक होती है।


पब्जी मोबाइल कब बंद हुआ था?

पब्जी मोबाइल भारत में 2 सितंबर 2020 को बैन हुआ था उसी के साथ इसे Google PlayStore से हटा दिया गया। उस दिन PUBG, PUBG Mobile, PUBG Mobile Lite समेत 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया था। इन एप्स को बैन करने का कारण चीन के apps के द्वारा भारतीय नागरिक के डाटा को चुरा कर गलत  प्रकार से इस्तेमाल करने का आरोप था।


FAQ,s
Q.पब्जी गेम कब लांच हुआ था?

Ans :- पब्जी गेम को भारत में Google Play Store पर 23 March 2017 को लांच किया गया था।

Q. पबजी इंडिया किस देश ने बनाया?

Ans :- pubg mobile इंडिया में बैन हो जाने के बाद pubg India को  दक्षिण कोरिया की एक कंपनी  द्वारा इंडिया में लॉन्च किया गया।

Q. क्या पबजी चीन का है?

Ans :- PUBG Mobile जो कि Tencent द्वारा इंडिया में लॉन्च किया गया था वह चीनी कंपनी द्वारा लांच किया गया था। लेकिन pubg India जो कि भारत में वापस लांच हुआ है उसकी डेवेलपर साउथ कोरयाई कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन के पास है।

Q. भारत में पबजी रीलॉन्च कैसे हुआ?

Ans :-  बैन हो जाने के बाद वापस से भारत में पबजी  2 July 2021 में एंड्रॉयड के लिए रीलॉन्च हुआ था और 18 August 2021 में iOS/iPadOS के लिए रीलॉन्च हुआ था।

Q. पब्जी लाइट कब लांच हुआ था?

Ans :- पब्जी मोबाइल गेम के आने के 2 साल बाद पब्जी लाइट को भारत में गूगल प्ले स्टोर पर 2019 में लांच किया गया था।

Q. दुनिया में कितने पबजी खिलाड़ी हैं?

Ans :- दुनिया में कितने PUBG Mobile के 30 million daily active players है।


[ निष्कर्ष, conclusion ]

दोस्तों इस लेख में हम लोग जाने हैं कि Bharat mein PUBG kab launch hua tha और भारत में pubg kab ban hua tha इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग यह भी जाने हैं कि PUBG Game का मालिक कौन है? और यह किस देश का गेम है? और आखिर में जाने हैं कि पब्जी की 1 दिन की कमाई कितनी है? तो यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने बाकी दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment