CBSSBI full form | CBSSBI का message क्यो आता है?

CBSSBI full form :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। अगर आपका बैंक अकाउंट State Bank of India में है, तो आपको कभी ना कभी CBSSBI के नाम से एक message जरूर आया होगा और आपके account से कुछ पैसे भी कट गए होंगे। 

अगर वाकई में आपके मोबाइल में CBSSBI नाम से मैसेज आया है और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर CBSSBI का मतलब क्या होता है और इसका full form क्या होता है और यह मैसेज आप पर क्यों आया है।  और SBI बैंक के अकाउंट में से आपके पैसे क्यों कट हुए हैं तो इन सभी को जानने के लिए हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए। Free Fire India Apk

CBSSBI  full form | CBSSBI का पूरा नाम

CBSSBI का full form ” Core Banking Solution’s State Bank of India ” होता है। यह एक प्रकार का मैसेज है जो कि State Bank of India के द्वारा भेजा जाता है, यह message के आने के बाद आपके अकाउंट से कुछ पैसे कट होते हैं जो कि एक प्रकार का ATM annual charge होता है।

Core Banking Solution’s State Bank of India का मतलब हिंदी में होता है ” भारतीय स्टेट बैंक का मूल बैंकिंग समाधान “।


CBSSBIb क्या है – CBSSBI नाम से message क्यो आता है?

हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि CBSSBI एक प्रकार का मैसेज है, जो कि State Bank of India के तहत आपको भेजा जाता है। अगर आपके पास SBI Bank का एक ATM card है तो आप बखूबी जानते होंगे कि साल में एक बार Sbi bank या फिर हर Bank अपने ATM का annual charges के तौर पर ₹150 के आस पास आपके Account से  CUT कर लेता है। और आपके पास CBSSBI नाम एक message send कर देता है, जिस पर साफ-साफ आपको बताया गया रहता है कि आपके अकाउंट से किसके लिए पैसा कट हुआ है।


Also Read :-


bz-cbssbi full form hindi

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि bz-cbssbi भी एक SMS ID है जोकि State Bank of India के द्वारा भेजा जाता है आपने अक्सर देखा होगा कि जब कोई भी मैसेज आता है तो उसमें ऊपर फोन नंबर या फिर यूनिक मैसेज आईडी दिया रहता है।

जिस पर आप वापस से मैसेज करके कुछ भी पूछ सकते हैं मगर आज के बढ़ते हुए Technology में कई सारी ऐसी company आई है जो कि messaging का service देती है और बड़े-बड़े companies इन का सहारा लेकर के आपने customer तक अपना message पहुचाती है।

bz-cbssbi का full form जानने के लिए आपको bz-cbssbi के बारे में कुछ समझना पड़ेगा। जैसे की हमने आप को ऊपर में बताया कि cbssbi का full form ” Core Banking Solution’s State Bank of India ” होता है।

मगर bz-cbssbi के आगे जो दो अक्षर का शब्द bz है इस का full form अलग-अलग होता है क्योंकि यह हर बार चेंज होते रहता है। bz में से b आपके sim card का शार्ट नाम होता है और दूसरे अक्षर z के का मतलब आपके शहर, राज्य, या जगह के नाम का short form होता है।


Video के माध्यम से TQ का मतलब जाने :-


 [ conclusion, निष्कर्ष ]

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे कि cbssbi का full form क्या होता है और cbssbi क्या होता है।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।   

Leave a Comment